पुलिस को देख आरोपी ने नाले में लगा दी छलांग,पीछा कर रहे प्रधान आरक्षक की टूटी टांग
सीधी– जिले में 13 वर्षीय किशोरी को भगाकर फरार चल रहे आरोपी ने पुलिस को आते देख सूखा नाला में छलांग लगा दी। आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे प्रधान आरक्षक ने भी छलांग लगाई लेकिन इस छलांग में टांग ही टूट गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सूखा नदी पुल के पास बैठा हुआ है। जिसके बाद पुलिस उसे घेराबंदी करके पकड़ने के लिए पहुंची थी। वही पुलिस को आता देख आरोपी भागने की फिराक मे जुट गया। चारो तरफ से खुद को पुलिस से घिरता देखकर आरोपी को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने सूखा नदी मे ही छलांग लगा दी। वही आरोपी को भागता देख प्रधान आरक्षक भी नदी मे कूद गए। जिससे उसका पैर टूट गया, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की शांम करीब सात बजे की है।
बताया गया कि आरोपी 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गुजरात-सूरत भाग गया था, परिजनों की शिकायत पर जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा भादवि की धारा 363 के तहत अपराध पंजीवद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के सीधी होने की पुष्टि हुई, जिस पर जमोड़ी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोतीलाल सिंह द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सूखा नदी के किनारे व्हीआईपी मार्ग में आरोपी का पीछा करने लगी, पुलिस को देख आरोपी काफी उंचाई से सूखा नदी में छलांग लगा दिया, जिस पर प्रधान आरक्षक मोतीलाल सिंह भी नदीं में कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया, उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
आरोपी को पकड़ने के लिए 20 फिट नदी में कूदी पुलिसः जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना जमोड़ी मे तीन-चार माह पहले एक 13 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूखा नदी के पास आया हुआ है। लेकिन पुलिस को आता देख अपहरण का आरोपी ने सूखा नदी में छलांग लगा दिया। आनन-फानन मे प्रधान आरक्षक आरोपी को भागते हुए देख लिया जिससे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी स्वयं आरोपी के पीछे-पीछे सूखानदी मे कूद गए। जहां प्रधान आरक्षक का पैर टूट गया है।