Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi crime news: कियोस्क संचालक की हत्या का हुआ खुलासा,शराब पिलाकर आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम

Advertisement

Sidhi crime news: कियोस्क संचालक की हत्या का हुआ खुलासा,शराब पिलाकर आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम

सीधी- विगत दिनों सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर में हुई कियोस्क संचालक युवक की अंधी हत्या का सीधी पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है खुलासे में यह बात सामने आई है कि पैसे के लेनदेन के विवाद में परिचित युवक द्वारा ही कियोस्क संचालक  को शराब पिलाकर  उसकी हत्या की गई थी और हत्या के बाद सिंगरौली जिले चला गया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

 गौरतलब है कि 22.05.2024 की रात्रि डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकड़ीझर लोहाड़ी टोला वाली नहर पुलिया के किनारे एक व्यक्ति मोटर सायकल मे औंधे मुंह पड़ा हुआ है जिसके सिर से खून बह रहा गंभीर चोंटे लगी है लगता है उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली मौके पर पहुंचे जो सूचना सही पाई गई मृतक के मोटर सायकल की नम्बर प्लेट मे दर्ज नम्बर अजय प्रजापति निवासी महराजपुर के नाम पर होना पाया गया जिसके आधार पर मृतक के परिवारजनों को सूचित किया गया जो मौके पर आकर शव की पहचान अजय प्रजापति के रूप मे किये। सूचनाकर्ता समयलाल प्रजापति पिता ददई प्रजापति निवासी महराजपुर के सूचना पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली सीधी मे धारा 302,201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अंधी हत्या के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा स्वयं घटना स्थल पहुंच कर घटना स्थल का अवलोकन कर अंधी हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के उपर संदेह किया गया जिसकी तलास की जाने पर जानकारी हुई कि संदेही विकास यादव घटना दिनांक के बाद प्रातः 5.00 बजे ही बैढ़न जिला सिंगरौली चला गया है जो पुलिस द्वारा संदेही विकास यादव को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर कड़ाई से पूंछताछ की गई जो पूछतांछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया एवं बताया कि जिला सिंगरौली मे नौकरी के लिये जाना था पैसे नहीं थे मृतक अजय प्रजापति से पैसे उधार मांगे थे जो अजय प्रजापति पूर्व के उधारी के पैसे न लौटने के कारण पैसे देने से मना कर दिया और बोला की तुम्हारी औकात नहीं है पैसे लेने जब वापस ही नहीं कर पाते तो क्यों उधारी लेते हो। उधारी के पैसे को लेकर पूर्व में भी दोनों में कहा सुनी हुई थी इसी बात से आहत होकर आरोपी ने मृतक अजय प्रजापति को शराब पीलाकर शराब के नशे मे धुत्त किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे के सरिया से सिर पर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया तथा हत्या करने के बाद सिंगरौली चला गया । आरोपी विकास यादव पिता बीरबल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम महराजपुर के मेमोरेण्डम पर से घटना करने मे उपयोग मे लाये हथियार लोहे के सरिया, विकास यादव के घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अभिषेक उपाध्याय, उनि. आकाश राजपूत, उनि. तरूण बेड़िया, सउनि. राजमणि अहिरवार, सउनि. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, सउनि. मनोज वर्मा, प्रआऱ रावेन्द्र सिंह, मप्रआर. ममता पाठक, प्रआर. जितेन्द्र पाठक, आर. भावेश पाण्डेय, आजाद खान, शिवेन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार पुलिस लाईन से आर. बालेन्द्र सिंह, शंकरराज सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी का सरहनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!