Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मुरैना में भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश, दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिंग

Advertisement

मुरैना में भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश, दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिंग

Advertisement

मुरैना। जमीनी रंजिश को लेकर गुर्जर समाज के दो गुटों में मारपीट के साथ फायरिंग और पथराव हुआ. मामला जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का है. जहां सभाराम गुर्जर व भोला गुर्जर पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. पहले मारपीट हुई. फिर पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. झगड़े का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में फायरिंग करते जो व्यक्ति नजर आ रहा है उसका नाम भूरा गुर्जर बताया जा रहा है. जिस पर कई मामले दर्ज हैं और जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।

थाना प्रभारी की भूमिका पर उठे सवाल

जब दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने में आए तो सरायछौला थाना प्रभारी ने साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. झगड़े का जो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फायरिंग के साथ पथराव किया जा रहा है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ही बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब सरायछोला थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वैध हथियार थानों में जमा हैं. उसके बाद फायरिंग करने के लिए हथियार कहां से आए.

फायरिंग के वीडियो की जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारियां से पलड़ा झाड़ रहे हैं. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर का कहना है “पुलिस जांच कर रही है कि वीडियो कब का है. इसकी जांच की जा रही है.” दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले में अपने ही विभाग के सीनियर अधिकारियों के बयान ने थाना प्रभारी को कठघरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना होगा आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई पुलिस करती है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!