Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi:सर्वोदय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Advertisement

Sidhi:सर्वोदय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित|

सीधी शहर में स्थित अग्रणी विद्यालय सर्वोदय विद्या मंदिर सीधी में 30 अप्रैल को सर्वोदय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा पांचवी आठवीं का परिणाम शानदार रहा वही मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजुकेशन भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में वैष्णवी सिंह ने 95 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अदिति शुक्ला ने 94.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान , 94% अंको के साथ गरिमा द्विवेदी ने तृतीय स्थान व 94% अंको के साथ ही  सिया गुप्ता ने चतुर्थ स्थान व 91 % अंको के साथ ध्रुव द्विवेदी ने पंचम स्थान प्राप्त किया । वही दूसरी ओर कक्षा आंठवी में प्रिंस सिंह चौहान ने अंग्रेजी माध्यम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 97% अंक अर्जित किया साथ ही यशदेव पाण्डेय ने 96.33 % अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंश द्विवेदी ने 96% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया व रक्षा द्विवेदी ने 94%अंको के साथ  पंचम स्थान प्राप्त किया व अंजली तिवारी भी 94% अंको के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा परिणाम में निखिल पटेल  द्वारा सर्वाधिक 91% अंक हासिल कर प्रथम स्थान अर्जित किया व 89% अंको के साथ अभिनव पाण्डेय ने द्वितीय स्थान , व ऋषि पाण्डेय 88%अंको के साथ तृतीय स्थान वही अथर्व सिंह 87%अंको के साथ चतुर्थ स्थान व आयुष तिवारी ने भी 87% अंको के साथ पंचम स्थान हासिल किया। सर्वोदय सम्मान समारोह के सफल आयोजन में छात्रों को सम्मानित करने के बाद विद्यालय के संचालक एस के शुक्ल ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा  कि यह विद्यालय सदैव से बेहतरीन बोर्ड परीक्षा परिणाम का द्योतक रहा है और एकबार पुनः विद्यालय के छात्रों ने इस बात को यथार्थ रूप से सत्य किया है। सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त शिक्षक , छात्र व अभिभावक के प्रयास की सराहना किये कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ए के द्विवेदी, संगीत निर्देशक शैलेन्द्र तिवारी शैलू दत्त ,उपप्राचार्य पी एन गुप्ता, प्रधानाध्यापक जे के गुप्ता वरिष्ठ शिक्षक पी के वर्मा, जे आर पाण्डेय,पीयूष द्विवेदी, एस एन द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षिका अलका शुक्ला, नीलम विश्वकर्मा, नीलू शर्मा , माधुरी शुक्ला, बबली रानी पटेल , खुशी तिवारी,प्राची तिवारी सहित समस्त शिक्षक , शिक्षिका व अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!