सीधी में महिला बाल विकास विभाग की टीम ने रोका बाल विवाह
सीधी जिले के कुसमी परियोजना अंतर्गत परियोजना अधिकारी मांन कुमारी पनाडिया से मिली जानकारी अनुसार दिनांक को 25 4 2024 की सुबह लगभग 9:00 फोन पर विश्वास सूत्रों से पता चला कि ग्राम पंचायत शंकरपुर में बाल विवाह हो रहा है जिसके परिपेक्ष में स्थल पर उपस्थित होकर परियोजना अधिकारी ने टीम के साथ जांच की जिसमें पाया गया कि रमेश प्रजापति अपनी बालिका का विवाह आज दिनांक 25.4.2024 को कर रहा है मंडप पड़ चुकाथा एवं विवाह के लिए सभी रिश्तेदार आ चुके हैं,तब बालिका के पिता रमेश प्रजापति से बालिका की अंकसूची मांगकर अवलोकर करने पर पाया कि बालिका का जन्म तिथि 20/ 9/ 2007 का है जो की 16 वर्ष 7 माह की है। जो की शासन के निम्नानुसार वालिका नाबालिक है एवं होने वाला विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है बालिका के माता-पिता एवं उपस्थित रिश्तेदारों को बाल विवाह के अधिनियम व होने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई जानकारी से माता-पिता ने अपनी बालिका का विवाह उसकी 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने के उपरांत होने की सहमति दी परिवार को समझाइस देकर बाल विवाह रोक दिया गया है ऐसे मौके पर परियोजना अधिकारी कुसमी मांनकुमारी पनाडिया के साथ में सेक्टर पर्यवेक्षक माया गिरि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं उपस्थित आसपास के ग्रामीण एवं मड़वास चौकी पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी।