Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

स्टंट के दौरान पेड़ से टकराई बाइक, ब्लास्ट से जिंदा जला युवक

Advertisement

स्टंट के दौरान पेड़ से टकराई बाइक, ब्लास्ट से जिंदा जला युवक

जबलपुर- रविवार की सुबह बाइक पर स्टंट करना एक 18 साल के युवक को जानलेवा साबित हुआ। बरगी नगर चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में युवक की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक में आग लग गई।बाइक मदन महल थाना अंतर्गत आमनपुर में रहने वाला यश तानवेश चला रहा था। वह निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार यश अपने दो साथियों के साथ बरगी घूमने गया था। बरगी नगर पहुंचते ही सुनसान सड़क मिली तो तीनों स्टंट करते हुए बाइक रफ्तार से भगाने लगे।
यश के दोस्त आयुष विश्वकर्मा और नवजोत विनोदिया ने बाइक तेज रफ्तार से लेकर आगे बढ़ गए। वहीं यश पीछे रह गया उसने अपने दोस्तों के करीब पहुंचने के लिए बाइक की रफ्तार को बढ़ाई तो बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई और यश भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

यश सुबह करीब सात बजे अपने दो दोस्त नवजोत विनोदिया और आयुष विश्वकर्मा के साथ घर से निकला। तीनों युवक अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। जबलपुर से बरगी तक तीनों ही एक दूसरे से को पीछे छोड़ने के चक्कर में गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे। तीनों दोस्त बरगी नगर में रूके और चाय नाश्ता किया। यहां से वे बरगी बांध के लिए निकल पड़े। यश के दो दोस्त बाइक तेजी से लेकर निकले जिनका पीछा करने के लिए यश ने भी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसी तेजी में उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई।

परिजनों को दी घटना की जानकारी

काफी देर तक जब यश नहीं आया तो आयुष और तानवेश ने अपनी-अपनी बाइक पीछे मोड़ी और उसे देखने चले गए। जैसे ही दोनों किशोर वीआईपी सर्किट हाउस के पास पहुंचे तो देखा कि लोगों की भीड़ लगी थी। यश की बाइक सड़क के किनारे जल रही थी, पास में ही उसका जला हुआ शव था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बरगी नगर चौकी को दी, थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यश के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!