UPSC में चयनित अभ्यर्थियों से मिले सीएम मोहन यादव, किया सम्मान
भोपाल– आज लोक सेवा दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सीएम हाउस में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित प्रदेश के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया और उनसे भेंट की।
सीएम मोहन यादव ने इन सफल प्रतिभागियों का सम्मान किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ संवाद भी किया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने मंच से अपने अनुभव भी साझा किए।
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने अभ्यर्थियों को सफल लोकसेवक बनने का मंत्र भी दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यूपीएससी के लिए मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक समय था जब कोचिंग के लिए विद्यार्थी दिल्ली जाते थे। अब मध्यप्रदेश में किसी भी स्थान से कहीं से भी अपनी परीक्षा की तैयारी कर विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं, जो पारदर्शिता का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के जीवन में उत्कर्ष तो आ ही रहा है, उनके द्वारा शासन की व्यवस्थाओं में उच्च आदर्श, विनम्रता, साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है।