Sidhi helth news: जननी को ले जाने वाली एंबुलेंस बनी कमाई का जरिया, पायलट वसूलते हैं सुविधा शुल्क
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी अंतर्गत लगाई गई 108 एम्बुलेंस लूट की गाड़ी बनी हुई है यह हम नहीं वहां की जनता और आम लोग कह रहे हैं।
जी हां जिले के बहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत शासन द्वारा लगाई गई एंबुलेंस वाहन जो कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव अस्पताल लाने ले जाने के लिए है वह कमाई का जरिया बनती जा रही है इन एंबुलेंस वाहनों में पदस्थ पायलटो द्वारा नियम कायदों को दरकिनार करते हुए सुविधा शुल्क कि वसूली की जा रही है। सूत्रों की माने तो इनमें पदस्थ पायलट बिना सुविधा शुल्क के काम ही नहीं कर रहे हैं और जिम्मेदार भी इन सब बातों से परिचित हैं लेकिन मूक संरक्षण देते हुए इनके द्वारा इनकी हरकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं आम आदमी परेशान है और उनकी मनमानी का शिकार हो रहा है जरूरत है कि जिम्मेदार इन पर लगाम कैसे और इन्हें इनकी ड्यूटी याद दिलाए।
जो की बहरी में लगी 108 जननी गाड़ी अपने कामों में ज्यादातर व्यस्त दिखाई दे रही है पहले अपना काम फिर शासन का काम जननी गाड़ी फर्जी आईडी करा करा कर घूमते है और वही एक दूसरी अस्पताल में शिफ्ट किया मरीजों को दिखाया जा रहा है वही नजदीकी अस्पतालों में ना तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और वहीं पर एक दूसरे अस्पताल के हिसाब से कैसे शिफ्ट दिखाकर ओपीडी अपने हिसाब से लॉग बुक में फर्जी ओपीडी अंकित कर लेते हैं यह देखा जा रहा है कि शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए काम किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शासन प्रशासन कब कारवाही करते है