वन चौकी में फांसी लगाकर डिप्टी रेंजर ने की आत्महत्या
बुरहानपुर- जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र की नवरा चौकी मैं पदस्थ डिप्टी रेंजर दिनेश नावडे ने बुधवार रात करीब एक बजे वन चौकी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल डिप्टी रेंजर की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस और वन विभाग पता लग रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दिनेश नावडे बीते 2 साल से नवरा वन चौकी में पदस्थ थे। पता चला है कि वे बैतूल जिले के रहने वाले हैं।
पारिवारिक विवाद की आशंका
पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद के चलते संभवत उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा। पता चला है कि आत्महत्या के बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर की आत्महत्या की सूचना मिलने पर डीएफओ विजय सिंह सहित अन्य अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे गए थे।
दिनेश नावडे ने बुधवार रात करीब 11 बजे मुख्याालय पर फांसी लगाई है। पुलिस को मोबाइल मिला है। जिसमे स्वजन से वीडियो कॉल पर बात करने की जानकारी सामने आ रही हैं। फिलहाल जांच चल रही। वे नवारा में 2017 में पोस्टेड हुए थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी बैतूल जिले के चिचौली में वनरक्षक हैं। पत्नी ने बुधवार रात वाट्सएप पर संदेश भेजा था- मैं आत्महत्या कर लूंगी। इस संदेश के बाद देर रात डिप्टी रेंजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस दंपती का एक बेटा और एक बेटी है। दिनेश अकेले ही नेपानगर में रहते थे। बताया जाता है कि उनकी पदोन्नति होने वाली थी।