Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

यातायात पुलिस ने नो एंट्री में पकड़ा ट्रक, ड्राइवर ने खाया जहर

Advertisement

यातायात पुलिस ने नो एंट्री में पकड़ा ट्रक, ड्राइवर ने खाया जहर

कटनी- शहर में नो एंट्री के दौरान प्रवेश करने पर यातायात पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक पकड़ा था। बुधवार की दोपहर को चालक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में यातायात पुलिस ने अपने ही वाहन से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पुलिस अचानक चालक की तबियत बिगड़ने की बात कहती रही जबकि चालक ने होश में आने पर आरोप लगाया कि गाड़ी छोड़ने के एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग पुलिस कर रही थी। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने चालक के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बैंगलूर निवासी रमेश कुमार ट्रक में पानी सप्लाई के पाइप लेकर नीमच जा रहा था। मंगलवार की दोपहर को कटनी से गुजरते समय वह ट्रक लेकर नो एंट्री में घुस गया। यातायात थाना के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने उसका वाहन रोक लिया और नो एंट्री को लेकर कार्रवाई की।
बुधवार की दोपहर में अचानक चालक रमेश की तबीयत बिगड़ी और उसे यातायात पुलिस के जवान अपने वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर मिर्गी आने से स्वास्थ्य खराब होने की बात कही और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद चालक ने आरोप लगाया कि वह पहली बार इस रूट में वाहन लेकर आया था।
जिसके चलते वह नो एंट्री में वाहन लेकर घुस गया। जिसमें यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया था और वाहन थाने में खड़ा करा लिया। चालक रमेश ने आरोप लगाया कि उससे गाड़ी छोड़ने के लिए थाना में पदस्थ एएसआई ने 20 हजार रूपए देने की बात कही। जिसको लेकर वह परेशान था और बुधवार को उसने परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

स्वास्थ्य खराब होने की कही थी बात

वहीं मामले को लेकर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय का कहना है कि मंगलवार को चालक का वाहन नो एंट्री में पकड़ा गया था और आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय प्रकरण बनाया गया है। उन्होंने बताया कि चालक को बताया गया था कि मामले में लगभग 20 हजार रुपए का जुर्माना होगा, जो उसको जमा करना पड़ेगा।
बुधवार की दोपहर को उसने सिपाहियों से स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए अस्पताल पहुंचाने का आग्रह किया था, जिसके चलते उसे सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि चालक आज ही न्यायालय में प्रकरण पेश करने को कह रहा था जबकि अवकाश का दिन था। थाना प्रभारी ने उसके लगाए गए आरोप काे निराधार बताया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!