Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

देर रात विस्फोट के साथ फटी पाइप लाइन, ढह गए 3 घर

Advertisement

देर रात विस्फोट के साथ फटी पाइप लाइन, ढह गए 3 घर

मानपुर- महू तहसील के ग्राम बरखेड़ा से होकर गुजर रही नर्मदा नदी के दूसरे फेज की 48 साल पुरानी पाइप लाइन देर रात अचानक विस्फोट के साथ फूट गई। जिससे करीब 10 लाख लीटर पानी बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि गांव के करीब 7 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें तीन घर पूरी तरह ढह गए। वहीं 4 घरों में सामान्य नुकसान हुआ है।

Advertisement

गांव की सड़क का बड़ा हिस्सा भी बह गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार विवेक सोनी, इंदौर नगर निगम डिप्टी कम‍िश्नर अभिलाष मिश्रा, पीएचई विभाग इंजीनियर दीपक प्रेमी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

महू तहसील के बरखेड़ा गांव से होकर गुजर रही नर्मदा के दूसरे फेज की लाइन शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब ड़ेढ बजे जोरदार विस्फोट के साथ फूट गई। जिससे पानी करीब 50 फीट ऊपर उछला और फिर गांव में बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि गांव के दो घर पूरी तरह ढह गए।

गनीमत रही कि घर के सभी लोग शादी समारोह में गए थे। वहीं 4 घर सामान्य क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीण किसान हरि सिंह, राम गुर्जर व अन्य ने बताया कि विस्फोट इतना तेज हुआ कि हमें लगा बादल फटे हैं। इसके बाद बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने की आवाज आई। जिससे हमे लगा ओलावृष्टि हो रही है। घर के बाहर देखा तो तीनाें ओर से तेज बहाव के साथ पानी आ रहा था। हमने समय रहते घर में सो रहे बच्चे व अन्य लोगों को उठाया और सुरक्षित क्षेत्र की ओर भागे।

पानी के बहाव से गांव में बनी डामर की सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा भी बह गया। वहीं किसानों के खेतों में लगी फसल व घर में रखी लहसुन और प्याज की उपज भी बह गई। ग्रामीण भूरी बाई ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि फसल पूरी बह गई। हमें कुछ भी करने का समय ही नहीं मिला। ग्रामीणों ने प्रशासन ने नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। इस मामले को लेकर महू तहसीलदार विवेक सोनी ने बताया कि हल्का पटवारी द्वारा नुकसान का पंचनामा बनाया गया है। इसमें तीन घर अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं बाकि 4-5 घर सामान्य क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसकी रिपोर्ट हम नगर निगम को सौंपेंगे। आगे की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जाएगी।

नर्मदा के जलूद से महू को दो फेज और इंदौर को तीन फेज से जलापूर्ति की जाती है। बरखेड़ा में दूसरे फेज की लाइन 1976 में बनाई गई थी। इस लाइन में पहले कई बार लीकेज होता रहता था। पीएचई विभाग इंजीनियर दीपक प्रेमी ने बताया कि यह 12एमएम डायमीटर का पाइप है जो कि जमीन के अंदर था। पाइप विस्फोट के रूप में फटा और पानी बहा। रविवार सुबह से ही लाइन दुरूस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया था। यह रविवार रात तक चलता रहा। इसमें 4 मीटर लंबा पाइप डाला जा रहा है। इससे महू शहर में सोमवार सुबह महू में देरी से जलापूर्ति होगी। साथ ही पानी कम दबाव के साथ आएगा। वहीं मंगलवार से फिर से जलापूर्ति पूर्ववत हो जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!