Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

फतेहपुर में ट्रक में जा घुसी कार, 7 लोग जिंदा जले, सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे

Advertisement

फतेहपुर में ट्रक में जा घुसी कार, 7 लोग जिंदा जले, सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे

Advertisement

फतेहपुर (सीकर). राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते दोनों वाहनों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया, जिससे कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए. राजमार्ग पर हुए हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे.

मेरठ के रहने वाले थे मृतक : कोतवाल सुभाष बिजारणियां ने बताया कि फतेहपुर के नजदीक सालासर पुलिया पर चूरू की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे चल रही कार घुस गई, जिससे ट्रक और कार दोनों में आग लग गई. कार में गैस किट लगा होने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिससे कार में सवार सभी सात लोग जिंदा जल गए. इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, ट्रक में धागे के रोल रखे हुए थे ऐसे में उनमें भी आग लग गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शवों में स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया है.

इनकी हुई मौत : पुलिस के अनुसार कार में मिले मोबाइल को चालू किया गया तो मृतकों के परिजनों से बातचीत की गई, जिसके अनुसार सभी मृतक मेरठ निवासी हैं और सालासर बालाजी के दर्शन करके वापस मेरठ जा रहे थे. इस दौरान फतेहपुर के नजदीक हादसे का शिकार हो गए।मृतकों में नीलम पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष पुत्र मुकेश गोयल, मंजू पत्नी महेश बिंदल, हार्दिक पुत्र महेश बिंदल, स्वाति पत्नी हार्दिक बिंदल, दीक्षा पुत्री हार्दिक बिंदल और एक छोटी बच्ची शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

भीलवाड़ा में भी यूपी के तीन मजदूरों की मौत : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सड़क हादसे में ईट-भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों सामान लेने दुकान जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के निवासी शिव शंकर, प्रभु और संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर पास ही के एक ईंट-भट्ठे पर मजूदरी करते थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!