अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, कहा- इनका नारा ‘बेटा बचाओ, पीएम बनाओ
अलवर. लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान के सियासी जमीन पर मिशन 25 को साकार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है. शनिवार को अलवर जिले के हरसोली में पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण का समर्थन करती है. हम न आरक्षण हटाएंगे और न किसी को हटाने देंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी पूरा ध्यान बेटे को पीएम बनाने में है, उन्हें आपके बेटे-बेटी से कोई मतलब नहीं है
मोदी आरक्षण के बड़े समर्थकः जनसभा में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में गलतफहमी फैला रही है, खासतौर पर दलित और आदिवासियों में. कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी आरक्षण समाप्त करने वाली है. शाह ने कहा कि ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि आरक्षण चाहे दलित का हो, आदिवासी का या पिछड़ा वर्ग का हो, भाजपा इसका समर्थन करती है. हम न आरक्षण समाप्त करेंगे और न किसी को करने देंगे. शाह ने कहा कि पीएम मोदी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं’. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की विरोधी पार्टी है. पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया है. सालों तक ये काका साहेब कालेलकर रिपोर्ट और मंडल कमिशन रिपोर्ट दबाकर रखा. पीएम मोदी शासन में आए तो उन्होंने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है.
कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ, पीएम बनाओः जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का अभियान चलाया है. इसके कारण जन्मदर में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके कारण बेटियों के पढ़ाई-लिखाई में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कांग्रेस कहती है ‘बेटा बचाओ, पीएम बनाओ’. सोनिया गांधी का पूरा ध्यान बेटे को पीएम बनाने पर है, आपके बेटा-बेटी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘राहुल बाबा’ के यान को 20 बार लॉन्चिंग करने की कोशिश की गई है, लेकिन हर बार लॉन्चिंग फेल हुई है. ऐसा करते-करते आज हालात यह है कि कांग्रेस ही लॉन्च नहीं हो पा रही है.
मोदी सरकार में घर में घुसकर लिया बदलाः जनसभा में अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सरकार चली 10 साल तक, उस दौरान पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाका करके चले जाते थे. मोदी सरकार में ऊरी और पुलवामा हमला हुआ तो 10 दिन में एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म करने काम किया है. ये चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में असंभव दिखते कामों को पूरा किया है. मोदी के पास 10 साल का रिकॉर्ड है और अगले 25 साल की प्लानिंग है.
कांग्रेस ने राम मंदिर अटकाने का काम कियाः अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर के काम को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया. मोदी सरकार बनने के बाद राम मंदिर भव्य रूप में बनकर तैयार हो गया. मंदिर के पूजन के कार्यक्रम में भी कांग्रेस नहीं गई. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर बनाने का काम किया है. इसके साथ ही सोमनाथ, केदारनाथ आदि में भी विकास कार्य किया है.
कांग्रेस 370 सहेजकर रखी थी, हमने हटायाः शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष हाल में राजस्थान आए थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर से राजस्थान का क्या लेनदेन है? शाह ने कहा कि कांग्रेस इतने सालों तक वोट बैंक के लालच में धारा 370 को संजोकर बैठी थी, पीएम मोदी ने इसे हटाने का काम किया है. ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के मुद्दे पर शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है कि ईआरसीपी का पानी अलवर में नहीं आएगा. शाह ने कहा कि ईआरसीपी का पानी अलवर में हर घर पहुंचेगा, ये गारंटी है. इसके आने से धरती हरीभरी हो जाएगी और पानी का संकट खत्म हो जाएगा.