बीती रात हिमांचल में भूकंप के झटके, हिला उत्तर भारत
हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार शाम को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. भूकंप पूरे शहर और मनाली में महसूस किया गया जो चंबा से 350 किमी से ज्यादा दूर है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रात 9:34 बजे चंबा में भूकंप आया. भूकंप के तुरंत बाद फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
इससे पहले 1 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चमोली और लाहौल और स्पीति में कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था. चंबा में आए भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं. चंडीगढ़ और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्के झटके महसूस किए गए.
चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा कि मुझे कुछ सेकंड तक तेज झटका महसूस हुआ. मैं नीचे भागने ही वाला था कि तभी झटके बंद हो गए. 1905 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 8 तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर मौतें और विनाश हुआ था. एनसीएस रिकॉर्ड्स के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में आई आपदा में 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
ताइवान में भूकंप ने मचाई तबाही
पूरी दुनिया में इस वक्त बुधवार को ताइवान में आए भूकंप की चर्चा हो रही है. 7.2 तीव्रता के भूकंप ने ताइवान में भारी तबाही मचाई जिसमें कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गईं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में भूकंप से मची तबाही देखी जा सकती है. देश में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई थीं और बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी