Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

तेज गर्मी के बाद प्रदेश में बारिश का दौर,20 जिलों में बारिश का अलर्ट

Advertisement

तेज गर्मी के बाद प्रदेश में बारिश का दौर,20 जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल- मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रीवा, सागर, दमोह, अनूपपुर समेत करीब 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सागर, नर्मदापुरम समेत 8 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को पूरे प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले। दमोह सबसे गर्म रहा। यहां पारा 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। 14 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सबसे गर्म रहे। भोपाल में 40.5 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। वहीं, इंदौर में 39 डिग्री, ग्वालियर में 39.1 डिग्री और उज्जैन में 39 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।

इन शहरों में भी पारा 40 डिग्री के पार

गुरुवार को कुल 14 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिपपुरी में 41 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री और दमोह में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। अबकी बार भी ऐसा ही हो रहा है। 28 मार्च को प्रदेश के सभी शहरों में टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई और यह सीजन के सबसे गर्म रहे। इस बार बारिश होने का भी अनुमान है।

इसलिए बदला मौसम

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। वहीं, ट्रफ लाइन भी है। इस वजह से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 29 और 30 मार्च को भी रहेगा। 29 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। इसका असर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में देखने को मिल सकता है।

दो दिन यहां बारिश का अनुमान

29 मार्च: श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच।

30 मार्च: शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!