मंथन के बाद आज उम्मीदवारों की लिस्ट गई दिल्ली, कल जारी हो सकती है पहली लिस्ट…?
भोपाल- लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से किस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इस पर रायशुमारी के लिए BJP में मंगलवार को दिनभर मंथन चला। भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह विधायक-सांसदों की बैठक हुई। इसके बाद दोपहर में प्रदेश पदाधिकारी, शाम को बीजेपी कोर कमेटी और फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। चुनाव समिति की बैठक में रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई।
इन नामों की सूची लेकर आज बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दूसरे सीनियर लीडर दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इनकी चर्चा होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि 29 फरवरी को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कभी भी भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है।
इन सीटों पर हुई रायशुमारी
भोपाल-वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, सुमित पचौरी।
विदिशा-शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव रामपाल सिंह।
गुना-ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव।
इंदौर-कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी पुष्यमित्र भार्गव।
मंदसौर-देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया मदन राठौर, सुधीर गुप्ता ।
सागर-गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े।
ग्वालियर-ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशवंत इंद्रापुरकर जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवलकर।
बालाघाट-ढाल सिंह बिसेन, वैभव पंवार, मौसम बिसेन ।
खजुराहो-वीडी शर्मा, संजय पाठक।
बैतूल-डीडी उईके, मंगल सिंह धुर्वे, डॉ. महेंद्र सिंह।
रीवा-जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी अजय सिंह।
सतना-गणेश सिंह, सपना वर्मा, योगेश ताम्रकार।
शहडोल-प्रमिला सिंह, हिमाद्री सिंह, ज्ञान सिंह।
टीकमगढ़, खंडवा, रतलाम, राजगढ़, मंडला, उज्जैन, देवास,
खरगोन, धार और भिंड लोकसभा सीट पर भी रायशुमारी में
कुछ नाम आए हैं।
छिंदवाड़ा, मुरैना, दमोह, सीधी, होशंगाबाद, जबलपुर पर पैनल तय
BJP सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बनेगी, उनका टिकट केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी के बाद घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी बता दें कि मुरैना, दमोह, सीधी, होशंगाबाद और जबलपुर जहां के सांसद अब विधायक बन चुके हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल पहले ही दिल्ली भेजा जा चुका है। इसमें एक सीट छिंदवाड़ा भी शामिल है, जिस पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।
हर पदाधिकारी से लिखित में पूछे तीन दावेदारों के नाम
रायशुमारी के दौरान प्रदेश स्तर से लोकसभा क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने के लिए गए नेताओं ने स्थानीय पदाधिकारियों, विधायकों सहित मंडल अध्यक्ष जैसे कार्यकर्ताओं को एक फॉर्मेट दिया था, जिसमें लोकसभा सीट के लिए संभावित तीन दावेदारों के नाम लिखकर मांगे गए थे। इसमें खुद का नाम छोड़कर दूसरे दावेदार का नाम लिखना था।