Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

एमपी में पंचायत सचिवों को सरकार देने जा रही बड़ी सौगात

Advertisement

एमपी में पंचायत सचिवों को सरकार देने जा रही बड़ी सौगात

भोपाल- मध्यप्रदेश की 22 हजार पंचायत सचिवों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब पंचायत सचिवों को भी सरकारी कर्मचारियों के समान 11 तरह के अवकाश का लाभ मिलने जा रहा है. पंचायतों में पदस्थ महिला सचिवों को जहां 365 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, वहीं पुरुष कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश दिया जाएगा. यदि किसी पंचायत सचिव ने किसी बच्चे को गोद लिया है तो उन्हें दत्तक ग्रहण अवकाश दिया जाएगा.

Advertisement

सालभर में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे मिलेगा

पंचायत सचिवों को साल में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे दिया जाएगा. यह आकस्मिक अवकाश होगा. सचिव पिता बनने पर वह भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे. पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश का भी लाभ दिया जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर मेडिकल लीव भी मिलेंगी. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की 22 हजार पंचायतों में पदस्थ 19 हजार 800 सचिवों को फायदा मिलेगा.

सरकार ने पंचायतों से मंगाई दावे-आपत्तियां

पंचायत सचिवों को विभिन्न अवकाशों का लाभ देने के लिए पंचायतों से दावे आपत्तियां बुलाई गई हैं. इन तमाम दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 मार्च से इनका लाभ सचिवों को देना शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा. पंचायत सचिव लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाओं और वेतन-भत्तों की मांग करते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को राहत देते हुए 7वें वेतनमान और रिटायरमेंट पर एकमुश्त 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!