जे ई के पहुंचते ही ग्रामीणों की समस्याओं का निकला हल,कई घरों तक पहुंचेगी बिजली
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी डीसी अंतर्गत मड़वास में पदस्थ जे ई राजेंद्र सिंह राजपूत कुसमी पहुचे हुये थे,बतादे कि ग्रामीणो के घरो तक बिजली के न पहुचने एवं नहर मे पोल खडे करने के संबंध मे अखबार में प्रकाशित की ग थी जिसको गंभीरता से लेते हुये बिजली की समस्या को लेकर आज जे ई कुसमी पहुचे एवं ग्राम पंचायत कोडार पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए जे ई राजेंद्र राजपूत के द्वारा कोडार स्थित नहर में लगाये गये पोल की समस्याओ का निरकारण करते हुये हर एक हितग्राहियों के घर तक पोल पहुंचने के लिये उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार जो मौके पर उपस्थित थे उनसे बात करके ग्रामीणों की समस्या का हल निकाल दिया है वहीं राजेंद्र राजपूत के द्वारा नहर की जमीन को नापने के लिए पटवारी हल्का कोडार से बात की है और नहर के किनारे की सीमा पर खंभा लगाकर हितग्राहियों के घरों तक बिजली पोल पहुंचने की लोगो से कही है ,साथ ही दो पोल और लगाकर बिजली पहुचाने की बात भी कही है।ऐसे मौके पर विहिप के प्रखंण्ड कुसमी के अध्यक्ष संतोष गर्ग राजेन्द्र विश्वकर्मा मुकेश पनिका पारश पनिका लाला यादव,केमलभान जायसवाल रामचन्द्र गुप्ता अजय तिवारी एवं ग्राम पंचायत कोडार के कई ग्रामीण उपस्थित थे।और ग्रामीणों की समस्याओं का हल जे ई के द्वारा निकाल दिया गया है,जे ई के इस फैसले से हितग्राही खुश थे।