Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Uttarakhand: यमुना नदी में गिरी कार, छह लोगों की मौत; मरीज को उपचार के लिए ले जा रहे थे देहरादून

Advertisement

Uttarakhand: यमुना नदी में गिरी कार, छह लोगों की मौत; मरीज को उपचार के लिए ले जा रहे थे देहरादून

Advertisement

नैनाबंग। उत्तरकाशी के मोरी से बीमार युवक को उपचार के लिए देहरादून लेकर आ रहे छह लोगों की कार यमुना नदी में गिरने से मौत हो गई। मृतकों में बीमार युवक, उसकी पत्नी व बड़ा भाई, दो ग्रामीण और कार चालक शामिल है। हादसा नैनबाग में अगलाड़ पुल के पास हुआ। इसका पता घटना के करीब 16 घंटे बाद बुधवार शाम को तब चला, जब जंगल में बकरी चराने गए स्थानीय ग्रामीणों की नजर कार पर पड़ी।

जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां मोड़ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार नदी में जा गिरी। कैम्प्टी थाना पुलिस के अनुसार, शाम लगभग चार बजे सूचना मिली कि एक कार यमुना नदी में गिरी है। कार में एक महिला समेत छह लोगों के शव मिले। जांच में पता चला कि मंगलवार रात मोरी के मोताड़ गांव निवासी राजपाल सिंह (28) को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई।

राजपाल को उपचार दिलाने के लिए पत्नी जसीला देवी (25) और बड़े भाई प्रताप सिंह (30) गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र सिंह (28) की कार में उसे लेकर रात करीब साढ़े नौ बजे देहरादून के लिए निकले। साथ में दो ग्रामीण विनोद (35) और मुन्ना (38) निवासी देवली भी थे।

नैनबाग में कार अगलाड़ पुल के पास यमुना नदी में गिर गई। इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शवों को पीएचसी नैनबाग ले जाया गया है। कैम्प्टी थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि हादसा रात साढ़े 12 बजे के आसपास होने का अंदेशा है। जहां पर हादसा हुआ, वहां एक मोड़ है। हालांकि, हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!