सीधी- तीन शिकारी हुए खुद शिकार, करंट की चपेट में आने से गई जान
सीधी- जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोगा में शिकार करने गए तीन व्यक्तियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई हैएक साथ तीन लोगों कि हादसे में हुई मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल में पक्षियों का शिकार करने के लिए चार लोग गए हुए थे जहां पहले से ही जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेत में करंट बिछा हुआ था जिसकी चपेट में आने से प्रशांत केवट पिता शिवराम केवट 22 वर्ष, नर्मदा केवट पिता सुंदर केवट 50 वर्ष व अनिल कुमार केवट पिता पंचम लाल केवट 32 वर्ष निवासी नेबुहा कि मौत हो गई जबकि चौथा साथी विनोद कुमार केवट पिता राम चरित्र केवट जो उनके साथ था वह बच निकला और उसके द्वारा हल्ला गुहार किया। सूचना पर मझौली थाना प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आगे कि कार्यवाही की।
थाना प्रभारी दीपक बाघेल द्वारा बताया गया है कि तीनों व्यक्ति अपने घर से कुछ दूर पक्षियों को पकड़ने के लिए आज रविवार की सुबह गए हुए थे। जहां अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खेत में करंट लगाया गया था ताकि जानवर इसमें फंस जाए। जहां तीनों व्यक्तियों को यह तार दिखाई नहीं दिया और उसमें फंस गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि करंट किसने लगाया था अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।