Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Ias transfar: 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले,5 को मिला अतिरिक्त प्रभार

Advertisement

Ias transfar: 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले,5 को मिला अतिरिक्त प्रभार

हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 5 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। 5 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी किया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
डॉ अमंदीप गर्ग नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है। फिलहाल, वह राज्य सरकार के प्रिन्सपल सेक्रेटरी का पदभार संभाल रहे हैं। कदम सिंह वसंत सम्भागीय आयुक्त, शिमला डिवीजन को शिमला के सचिव (आयुष) पद पर तैनात किया गया है। आईएएस संदीप कुमार, विशेष सकचिव (टंकिनी शिक्षा) को युवा सेवाएं एवं खेल, शिमला के सचिव सह मुख्य कार्यकड़ी अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोरजे छेरिंग नेगी शिमला निपटान अधिकारी को परिवहन विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ निपुण जिंदल एचपी आयुष निदेशक को डिजिटल प्रौद्योगिक और शासन विभाग के निदेशक पद पर तैनात किया गया है।

Advertisement

इन अधिकारियों को मिला एडिशनल चार्ज
देवेश कुमार शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन के प्रधान सचिव को हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।
आईएएस राकेश कंवर, सचिव (शिक्षा पशुपालन और भाषा कला और संस्कृति) को सूचना और जनसम्पर्क सचिव पद का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

आईएएस हरबंस सिंह ब्रॉस्कॉंन हिमाचल प्रादेश सरकार सचिव को तत्काल प्रभाव से एसएडी, जीएडी, एसडब्ल्यूडी और संसदीय मामले के विशेष सचिव पद का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।

आईएएस आरडी डी नाजीम, प्रधान सकहोव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सीए, परिवहन और उद्योग को गृह और सतर्कता का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।
आईएएस प्रियतु मण्डल सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, तकनीकी शिक्षा और मत्स्य पालन को युवा सेवाएं एवं खेल मुद्रण एवं स्टेशनरी श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!