घायलों का हाल जानने हमीदिया पहुंचे CM मोहन, बोले- ऐसी कार्रवाई करेंगे, दोषी भी रखेंगे याद
भोपाल- हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई घायलों को आसपास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों को राजधानी भोपाल के हमीदिया में भी एडमिट किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घायलों का हाल जानने सीएम डॉ. मोहन यादव हमीदिया पहुंचे. जहां उन्होंने सभी घायलों से मिलकर उनका हाल जाना. वहीं मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वे बुधवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद हरदा जाएंगे. साथ ही सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
घायलों से मिले सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट. साथ ही उनका हाल-चाल पूछा. सीएम डॉ यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी भी ली. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि घायलों के बेहतर इलाज में कोई कमी नहीं रहना चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने घायलों को आश्वस्त किया है कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा. घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.
डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए किया आश्वस्त
वहीं सीएम से बात डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे. इन सब के अलावा मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में हरदा हादसे की पूरी जानकारी ली. हरदा कलेक्टर और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही हैं, उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के इलाज की जानकारी ली. बैठक में मंत्री उदय प्रताप सिंह, सीएस सहित डीजी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई. सभी जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे. इसकी रिपोर्ट सभी कलेक्टरों को 24 घंटे में गृह विभाग को देने के निर्देश दिए हैं.
अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि हरदा पटाखा फैक्ट्री घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज भोपाल के हमीदिया, इंदौर के एमवाय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत कड़ी कार्रवाई करेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे कि आरोपी याद रखेंगे.