Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा कर रही प्रत्याशियों की तलाश,तैनात हुए पर्यवेक्षक

Advertisement

पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा कर रही प्रत्याशियों की तलाश,तैनात हुए पर्यवेक्षक

 

भोपाल- एमपी में सांसदों के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई पांच लोकसभा सीटें मुरैना, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद और दमोह के लिए भाजपा अब प्रत्याशी की तलाश कर रही है। इसके अलावा लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे वाली संसदीय सीट छिंदवाड़ा को भी जीतने के लिए मोदी शाह की रणनीति के तहत कार्ययोजना बनाकर चुनावी तैयारी की जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले ही रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में छिंदवाड़ा एवं पांच सांसदों की रिक्त सीटों को लेकर चर्चा हुई थी। भाजपा ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था जिसमें पांच सांसदों ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है और अब उनकी खाली सीट को लेकर प्रत्याशियों के चयन हेतु मंथन जारी है।

Advertisement

बता दे कि भाजपा ने छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर लोकसभा पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इनमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पांच सांसदों की रिक्त सीटें भी शामिल है। भाजपा के पर्यवेक्षक लोकसभा चुनाव में इन छह सीटों पर टिकट के लिए रायशुमारी कराएंगे। इनमें दो उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को मुरैना तो जगदीश देवड़ा को दमोह संसदीय सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
नौवीं बार के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर संसदीय सीट की जिम्मेदारी दी गई है। कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा संसदीय सीट का पर्यवेक्षक कैलाश विजयर्गीय और विनोद गोटिया को बनाया गया है। इसी तरह सीधी और होशंगाबाद लोकसभा सीट के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। यह पर्ववेक्षक लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की रायशुमारी से लेकर भाजपा के प्रति जनाधार को भी टटोलेंगे।

इन संसदीय सीटों पर पर्यवेक्षक किए नियुक्त
मुरैना : राजेंद्र शुक्ल, हेमंत खंडेलवाल
दमोह : जगदीश देवड़ा , आलोक संजर
सीधी : अजय विश्नोई, संपतिया उईके
जबलपुर : गोपाल भार्गव, इंदर सिंह परमार
छिंदवाड़ा : कैलाश विजयवर्गीय, विनोद गोटिया
होशंगाबाद : राकेश सिंह, अर्चना चिटनीस

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!