सीधी में 31 हितग्राहियों को वितरित हुआ एक करोड़ से अधिक का ऋण
‘‘रोजगार दिवस’’ पर स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करें – कलेक्टर श्री मालवीय
सीधी 01 फरवरी 2024
प्रदेश के युवाओं को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में माह के एक दिन को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में एक फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। सीधी जिले में अटल ऑडोटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया। आज आयोजित रोजगार मेले में 31 हितग्राहियों को 1 करोड़ 2 लाख रुपये के ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुरैना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि युवाओं को स्वयं के रोजगार को स्थापित करने में सहयोग करना शासन की प्राथमिकता का बिंदु है। इसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। शासन कम ब्याज दर पर लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे प्रतिभाशाली युवाओं को भटकना नहीं पड़ता है। उनके उद्यम स्थापित करने से स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बनते हैं तथा आय की गतिविधियों में वृद्धि होती है। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार योजनाओं के विषय में जागरूक करना तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करें। स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित सफल उद्यमियों की कहानी अधिक से अधिक साझा करें जिससे स्वरोजगार योजनाओं के प्रति एक सकारात्मक वातावरण निर्मित हो।
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प तभी पूरा होगा जब हमारे गांव विकसित होंगे हमारे छोटे कस्बे विकसित होंगे। केंद्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाएं देश को विकसित बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रही हैं। आज युवा अपना उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जहाँ पहले लोगों को अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने में समस्याएं होती थी आज लोग सहजता से अपना उद्यम स्थापित कर पा रहे हैं। आजीविका मिशन के माध्यम से आज हमारे गरीब एवं वंचित वर्ग की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही हैं। इन समन्वित प्रयासों से हमारा देश विकसित बनकर रहेगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नवीन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले के 3790 हितग्राहियों को 61 करोड़ 79 लाख से अधिक का ऋण वितरित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 147 हितग्राहियों को 9 करोड़ 06 लाख 82 हजार रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 61 हितग्राहियों को 3 करोड़ 47 लाख 70 हजार रूपये, जिला शहरी विकास अभिकरण से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण में 745 हितग्राहियों को 74 लाख 50 हजार रूपये, द्वितीय चरण में 617 हितग्राहियों को 1 करोड़ 23 लाख 40 हजार रूपये, तृतीय चरण में 158 हितग्राहियों को 79 लाख रूपये, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन योजना व्यक्तिगत ऋण में 32 हितग्राहियों को 50 लाख 70 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन योजना समूह ऋण में 02 हितग्राहियों को 2 लाख 92 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के 37 हितग्राहियों को 53 लाख 80 हजार रूपये, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के संत रविदास स्वरोजगार योजना के 08 हितग्राहियों को 17 लाख 10 हजार रूपये, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के 11 हितग्राहियों को 6 लाख 40 हजार रूपये, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में 28 हितग्राहियों को 2 करोड़ 56 लाख रूपये, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 23 हितग्राहियों को 01 करोड़ 91 लाख 88 हजार रूपये, जनजातीय कार्य विकास विभाग अंतर्गत भगवान विरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 5 हितग्राहियों को 10 लाख 79 हजार रूपये, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 3 हितग्राहियों को 2 लाख 98 हजार रूपये एवं एनआरएलएम से स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज के 1911 हितग्राहियों को 40 करोड़ 50 लाख 22 हजार रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए।
इसी प्रकार आज के कार्यक्रम में 31 हितग्राहियों को 1 करोड़ 2 लाख 62 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के 8 हितग्राहियों को 50 लाख रुपये, जिला शहरी विकास अभिकरण के 9 हितग्राहियों को 1 लाख 10 हजार रुपये, जनजातीय कार्य विभाग के 2 हितग्राहियों को 1 लाख 99 हजार रुपये, आजीविका मिशन के 7 समूहों को 18 लाख रुपये, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 2 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के 1 हितग्राही को 4 लाख 53 हजार रूपये एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 2 हितग्राहियों को 7 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।
कार्यक्रम में एलडीएम जगमोहन, डीपीएम आजीविका मिशन पुष्पेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।