कमिश्नर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा विलोपन की कार्यवाही करें – कमिश्नर
सीधी 01 फरवरी 2024
रीवा संभाग के कमिश्नर श्री गोपालचन्द्र डाड ने विधानसभा क्षेत्र चुरहट के मतदान केंद्र क्रमांक 30 चोरगढ़ी का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने तहसीलदार तथा बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण में जोड़े गए नवीन मतदाताओं तथा पृथक किए गए मतदाताओं के नाम का रेण्डम आधार पर सत्यापन किया।
कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने तथा इससे नाम पृथक करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड एवं निर्देश बहुत स्पष्ट हैं। आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा विलोपन की कार्यवाही करें। समुचित कारण होने पर ही मतदाता का नाम सूची से पृथक करें। बीएलओ जिस मतदाता का नाम पृथक कर रहा है मतदाता सूची के पंजीकरण अधिकारी उसका सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार के उपयोग से वंचित न रहे इसका प्रयास करें। मतदाता सूची के अंतिम रूप से प्रकाशन के बाद भी यदि पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम के लिए आवेदन करते हैं तो उनके नाम पूरक सूची में अवश्य शामिल करें।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, तहसीलदार रामपुर नैकिन श्री नितिन कुमार झोड़ तथा बीएलओ उपस्थित रहे।