3फरवरी को खेला जायेगा सरपंच कप का फाइनल मैच,झारा टीम फाइनल मे की प्रवेश
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत कुसमी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में सरपंच कप क्रिकेट मैच का आखिरी सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला गया।कार्यक्रम का शुभारभ करने मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत भगवार की सरपंच श्री मती चेतना सिंह एवम् उपसरपंच विमल जायसवाल डा.ए एच अंसारी (पूर्व प्राचार्य) डॉक्टर आर बी सिंह मैदान मे उपस्थित रहे।जहा मुस्कान 11 झारा टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 14.4 ओवर में 105 रन बना कर आल आउट हो गयी और जवाब में भदौरा एवेंजर्स की टीम सिर्फ 103 रन ही बना पाईं और मुस्कान 11 झारा की टीम 1 रनो से मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना ली जिसके मैन ऑफ द मैच रहे बालेंद्र सिंह शूटर ने 14 रन बना के 4 महत्त्वपूर्ण विकेट लिया और अपनी टीम को सेमी फाइनल जिताकर फाइनल में पहुंचाया जिसका फाइनल मैच 03/01/24 तारिख को लकी ट्रेडर्स कुसमी से दोपहर 12 बजे खेला जायेगा एंपेयरिंग की भूमिका निभा रहे प्रभू दयाल पनाडिया एवम् दुर्गा दास साकेत और स्कोरर की भूमिका निभा रहे सचिन गुप्ता एंड ऑनलाइन स्कोरर चंदन पनाडिया,मैच के दौरान मैदान दर्शको से खचाखच भरा रहा।
*3फरवरी को फाइनल मैच*
कुसमी के सरपंच कप मैच का फाइनल मैच 3 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान में झारा 11 एवं लकी ट्रेडर्स टीम के बीच समय 12:00 बजे से मुकाबला खेला जाएगा जहां इस मैच के साक्षी होगे पूर्व विधायक पंजाब सिंह,धौहनी के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि प्रसाद पनिका,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंहं,जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जनपद सदस्य वीणा सिहं,भानू सिहं,सरपंच चेतना सिंह,सरपंच सीता सिंह, व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता,समाज सेवी जीतेन्द्र गुप्ता श्री कन्हैयालाल एंड संस कंपनी की संचालक सविता गुप्ता,टी आई वीवेन्दु व्यैंकट टाडि़या सोनू,थाना प्रभारी कुसमी भूपेश कुमार वैश सहित कुसमी के खंड स्तरीय अधिकारी भी मैदान मे उपस्थित हो सकते है,कमेटी के पदाधिकारियो एवं सदस्यों के द्वारा इन सभी महानुभावों सेअखबार के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए एवं खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए 3 फरवरी 2024 समय 12:00 बजे मैदान शासकीय उ.उ. माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान में सभी महानुभाव पहुंचने का कष्ट करेंगे,अपना अमूल्य समय खिलाडियो को देगें। जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ेगा और इसी तरह से के यादगार खेल इस आदिवासी अंचल मे होता रहेगा।