Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

MP News;शिवराज सिंह चौहान लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का ऐलान..

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का ऐलान..

Advertisement

भोपाल। बिहार में बड़े सियासी उलटफेर को लेकर मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह निर्णय बिहार की जनता के हित में है. हालांकि उनके इस फैसले से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद साफ हो गया है कि एनडीए का गठबंधन कमजोर हो रहा है. तीन मुख्यमंत्रियों ने उनका साथ छोड़ दिया है. इसके साथ यह साफ हो गया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी की जीत पक्की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज के भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

शिवराज सांसद बनेंगे दिल्ली में मंत्री भी बनेंगे

मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने बयान दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान सांसद बनाकर दिल्ली आएंगे और मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा आना पक्का है. इससे उनके दुश्मनों को झटका लगना भी पक्का है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बदलाव किया गया है. वह पार्टी का फैसला है.

मैं शिवराज सिंह चौहान को लंबे वक्त से जानता हूं. जब मैं 1998 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचा था. उस समय शिवराज सिंह चौहान भी मध्य प्रदेश से बीजेपी के सांसद थे. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने अच्छा काम किया है, इसलिए उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन इस बार बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव कर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है.

बीजेपी के 400 पर की जीत पक्की

मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है. इस सपने को देश ने बड़े भव्य तरीके से स्वागत किया है. यह अलग बात है कि इस समारोह में कांग्रेस के नेता वहां नहीं आए, वैसे भी उनके वहां आने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला था. शायद इसीलिए वह अयोध्या नहीं आए, लेकिन देश की जनता जानती है कि बीजेपी कि मोदी सरकार की वजह से राम मंदिर का सपना साकार हुआ है.

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने आज लालू यादव का साथ छोड़ दिया है. हमने पहले ही कहा था की लालू के साथ मत जाइए, लेकिन वे तब आगे बढ़ गए. अब फिर भाजपा के साथ आ गए हैं. मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं, उनका यह निर्णय बिहार की जनता के हित में है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के स्थान पर कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. उन्हें कांग्रेस को जोड़ने की चिंता करनी चाहिए.

सैम पित्रोदा को मांगनी चाहिए माफी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि संविधान में बाबा साहब का योगदान नहीं है. इसमें नेहरू का योगदान है. मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि जिस तरह से पूर्व पीएम नेहरू ने कहा था कि बाबा साहब संविधान के सही शिल्पकार हैं. उनका ही संविधान में बड़ा योगदान है. यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा लगाई गई है. मैं मानता हूं कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी संविधान में पूरा योगदान है, लेकिन किसी एक के योगदान को कम आकना ठीक नहीं है. कांग्रेस को सैम पित्रोदा को बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए.

अभी मोदी की हवा तो मैं मोदी के साथ

पत्रकार वार्ता में जब रामदास आठवले द्वारा पूर्व में उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब तक देश में नरेंद्र मोदी की हवा है. मैं और मेरी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बीजेपी के साथ हैं. जब हवा नहीं रहेगी तब देखूंगा. आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 400 के पार सीट जीतकर एक बार फिर इतिहास बनाएगी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!