आज शुरू होगा सीधी का ट्रामा सेंटर,सीएम के लोकार्पण के बाद आज डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ
-सीधी विधायक रीती पाठक ने भ्रमण के दौरान जल्द शुरू करने के दिए थे निर्देश
सीधी- जिले में बहुप्रतीक्षित 14 करोड़ की लागत से निर्मित 100 बिस्तर वाला ट्रामा सेंटर आज शुरू होने जा रहा है।उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा आज दोपहर 3 बजे इसकी शुरुआत की जाएगी।इस ट्रामा सेण्टर का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाकर कर लोगों को सौंप दिया गया था। लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी थी। भ्रमण के दौरान सीधी विधायक रीती पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार को इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।जिसे आज शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मौजूद रहेगे कार्यक्रम कि अध्यक्षता राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह करेंगे जबकि सीधी विधायक रीती पाठक सह अध्यक्षता करेंगी।विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेगे।
बता दे की सीधी जिले में स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तर वाले ट्रामा सेंटर की सौगात तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले वासियों को दी गई थी जिसका टेंडर पीआईयू द्वारा रूही कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। करीब 14 करोड़ की लागत से यह ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया है और करीब 6 महीने पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका लोकार्पण भी कर दिया गया है पर स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार के बीच सामजस्य न बनने के कारण यह बेकार पड़ा था कुछ दिनों पहले सीधी विधायक रीती पाठक द्वारा अस्पताल के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार को साफ तौर से निर्देश दिए गए थे कि जो भी काम अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा कर सभी समस्याओं का निदान करे। विधायक द्वारा इसे जल्द शुरू करने की पहल की गई थी और आज उसी का नतीजा है कि यह ट्रामा सेंटर शुरू होने जा रहा है।
गौरतलब है की जिला चिकित्सालय में मरीजों को हो रही समस्याओं के चलते इस ट्रामा सेंटर का निर्माण करवाया गया था। 100 बिस्तर वाले इस ट्रामा सेंटर में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी व अन्य सुविधाएं समाहित है। जिसका अब लोगों को लाभ मिलेगा