School time change:बढ़ती ठंड के कारण बदला स्कूलों का समय सीधी कलेक्टर ने जारी किया आदेश
सीधी- कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी करते हुए स्कूलों के समय में संशोधन कर दिया गया है बढ़ती ठंड और गिरते तापमान के कारण सीधी कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में प्राइमरी से छठवीं तक की कक्षाओं का समय 11:00 से 2:00 बजे निर्धारित किया गया है जबकि सातवीं से 12वीं तक का समय 11:00 से 3:00 तक निर्धारित किया गया है
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार-
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ 44-04/2017/20-2/भोपाल दिनांक 18.01.2024 के अनुसार प्रतिकूल मौसम एवं शीतलहर के दृष्टिगत एवं तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना है साथ ही कोहरे के कारण विजिबिलिटी अत्यन्त न्यून है जिससे छात्र-छात्राओं के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। फलतः जिला सीधी अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / केंद्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय / सीबीएसई बोर्ड/अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में दिनांक 31 जनवरी 2024 तक कक्षा प्री-प्राईमरी से 6वीं कक्षा तक शाला संचालन का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक नियत किया जाता है।
2. कक्षा 7वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित होंगीं। पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।