MP में 22 जनवरी को हाफ डे,ढाई बजे के बाद खुलेगे दफ्तर
भोपाल- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एमपी के समस्त शासकीय कार्यालय में आधे दिन का अवकाश रहेगा। केन्द्र सरकार के बाद मोहन सरकार ने यह निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किया है। यह अवकाश 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। प्रदेश के मुखिया स्वयं ओरछा में रहेंगे।
केन्द्र सरकार ने की थी घोषणा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी केंद्रीय कार्यालयों को हाफ डे देने का फैसला किया है। ये निर्णय राम मंदिर को लेकर सभी के मन में उत्साह को देखकर लिया है। कई राज्यों ने भी पहले ही फैसला ले चुके हैं कि उनके राज्यों में स्कूलों का सार्वजनिक अवकाश होगा। उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जा चुका है।