Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Republic day:मुख्यमंत्री उज्जैन तो राज्यपाल भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण

Advertisement

मुख्यमंत्री उज्जैन तो राज्यपाल भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण

22 जिलों में कलेक्टरों को मिली जिम्मेदारी

भोपाल- गणतंत्र दिवस 2024 के लिए मध्य प्रदेश में कौन कहां ध्वजारोहण करेगा इसके आदेश जारी हो गए हैं  राज्यपाल मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस पर भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे जबकि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उज्जैन और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में ध्वज फहराएंगे। अधिकतर मंत्री गृह जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मंत्रियों को आवंटित जिलों के अलावा बाकी 22 जिलों में कलेक्टर ध्वज फहराएंगे।

Advertisement

देखिए कौन कहा करेगा ध्वजारोहण

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा- मंदसौर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल- रीवा विजय शाह- खंडवा कैलाश विजयवर्गीय- इंदौर प्रहलाद सिंह पटेल- नरसिंहपुर राकेश सिंह- जबलपुर करण सिंह वर्मा- सीहोर उदय प्रताप सिंह- नर्मदापुरम सम्पतिया उइके- मंडला तुलसीराम सिलावट- देवास
एंदल सिंह कंसाना- श्योपुर निर्मला भूरिया- झाबुआ गोविंद सिंह राजपूत- सागर विश्वास सारंग- विदिशा नारायण सिंह कुशवाह- ग्वालियर नागर सिंह चौहान-आलीराजपुर प्रद्युम्न सिंह तोमर-गुना राकेश शुक्ला- भिंड चेतन्य काश्यप- रतलाम इंदर सिंह परमार- शाजापुर कृष्णा गौर- हरदा

धर्मेंद्र सिंह लोधी- छिंदवाड़ा दिलीप जायसवाल- अनूपपुर गौतम टेटवाल- राजगढ़ लखन सिंह पटेल- दमोह नारायाण सिंह पंवार- बैतूल नरेंद्र पटेल- रायसेन प्रतिमा बागरी- सतना दिलीप अहिरवार-छतरपुर राधा सिंह- सिंगरौली

22 जिलो में कलेक्टर करेगें ध्वजारोहण

मंत्रियों के अलावा शेष 22 जिलों में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे जहां कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे उनमें शामिल जिले हैं- धार,खरगोन,बड़वानी,बुरहानपुर,आगर मालवा,नीमच,शिवपुरी,अशोकनगर,दतिया,सीधी,मैहर,
मऊगंज,शहडोल,उमरिया,पन्ना,निवाड़ी,कटनी,टीकमगढ़
सिवनी,डिण्डोरी,बालाघाट,पांढुर्णा

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!