विधायक सीधी रीति पाठक के मुख्य आतिथ्य में संभाग स्तरीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता संपन्न
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी द्वारा संभाग स्तरीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र विधायक सीधी रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अजय मिश्रा, अमलेश्वर चतुर्वेदी, भोला दास गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, उमाशंकर यादव, विनोद सिंह परिहार उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके सिंह, संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ ए. के तिवारी एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक सीधी ने विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक उन्नति पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है इसलिए खेल आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने के लिए कहा है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए अनेक योजनाएं खेल, सांस्कृतिक एवं स्वरोजगार हेतु संचालित की जा रही है जिसका लाभ युवा उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। वह भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक बनकर लाभ लें और देश और प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं।
इस प्रतियोगिता में रीवा, सीधी, सतना एवं शहडोल जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें रीवा टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता रही एवं सीधी की टीम उप विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आरवीएस चैहान ने किया। कार्यक्रम के समापन में अतिथि के रूप में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ राम भूषण मिश्रा उपस्थित रहे। विजेता एवं उपविजेता की ट्रॉफी डॉ रामभूषण मिश्रा डायरेक्ट अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एवं डॉ पी के सिंह प्राचार्य संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में संजय गांधी महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी रवींद्रनाथ सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं विभिन्न जिले से आए हुए कीड़ा अधिकारियों, टीम कोच, मैनेजर, निर्णायक एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।