अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, पथरौला चौंकी प्रभारी द्वारा…
सीधी। जिले के दक्षिणी सीमा में आए दिन अवैध रेत उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर जप्त किए जाते है बीती रात्रि गस्त के दौरान चौकी प्रभारी पथरौला उनि प्रीति वर्मा को जरिये मुखविर सूचना मिली की जोरण नदी से एक सोनालिका ट्रैक्टर रेत लोड कर जा रहा है । मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से चौकी प्रभारी पथरौला द्वारा सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हुई जो टीम द्वारा जोरण नदी पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को रोका गया एवं ट्रैक्टर चला रहे चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव प्रसाद कोल एवं एक अन्य बैठे व्यक्ति का नाम रवि शर्मा बताया ट्रैक्टर ट्राली चेक करने पर ट्रॉली में बालू लोड होना पाया गया। उक्त आरोपी ट्रैक्टर चालक का कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर में बैठे अन्य व्यक्ति के विरूद्ध अपराध कायम कर सोनालिका ट्रैक्टर मय रेत लोड कुल कीमती 6 लाख 3 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बतादें की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी पथरौला उनि प्रीति वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक एसएल वर्मा, प्रआर लक्षणधारी कोल,आरक्षक संजय पटेल अभिराम सिंह राहुल गोविल, सैनिक जीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।