एकलव्य विद्यालय टंमसार में आज होगा मेगा इवेंट का आयोजन
राज्यमंत्री राधा सिंह होंगी शामिल,पीएम के कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
सीधी-प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत मेगा इवेंट का आयोजन आज जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टमसार में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जावेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा किया जावेगा। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक सीधी रीती पाठक, विधायक चुरहट अजय सिंह ‘राहुल’ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।दोपहर 12 बजे से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का शुभारंभ किया गया। देश के 18 राज्यों की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु यह योजना क्रियान्वित की गई है। मध्यप्रदेश में तीन विशेष पिछड़ी जनजातियां बैगा, भारिया एवं सहारिया 22 जिलों में निवासरत हैं। सीधी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजाति है। योजना अंतर्गत भारत सरकार के 09 मंत्रालयों की 11 सेवाओं सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरस्थ गांवों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका एवं दूरस्थ गांवों तक मोबाइल नेटवर्क को सम्मिलित किया गया है। उपरोक्त 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों के अतिरिक्त समस्त बैगा परिवार को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड से शत प्रतिशत लाभान्वित करने का लक्ष्य है।