Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मकर संक्रान्ति पर आज लगेगी आस्था की डुबकी, होगा तिल गुड़ का दान

Advertisement

मकर संक्रान्ति पर आज लगेगी आस्था की डुबकी, होगा तिल गुड़ का दान

सीधी-आज मकर संक्रान्ति का त्यौहार है यह त्यौहार लम्बे समय से जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। यहाँ सोन गोपद व अन्य नदियों के किनारे लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। जगह-जगह पर जहाँ मेले का आयोजन किया गया है वही जिला प्रशासन द्वारा भी सोन पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है।साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नदियों में जहां लोग स्नान करेंगे वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और बचाव दल तैनात है,

Advertisement

बता दे कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ प्रति वर्ष दिनांक 14-15 जनवरी को लोग बड़ी संख्या में सोन, बनास, महान व गोपद नदियों के तट पर एकत्रित होकर नदी में पुण्य स्नान करते हैं। स्नान के पश्चात तिल, गुड़, मौसमी फलों व सब्जियों से बने पदार्थों को दान करते हैं व उनका सेवन करते है एवं मेले आयोजित किये जाते हैं जहां संक्रांति का उत्सव मनाया जाता है। सोन नदी के गऊघाट, जोगदह घाट व रामपुर नैकिन के भंवरसेन घाट पर भव्य मेला लगता है। मेलों के अन्य प्रमुख स्थान में. खैरा, भितरी, कोलोदहा, भेलकी, रामपुर और राजगढ़ शामिल हैं जहाँ हर साल मेले का आयोजन किया जाता है।कहीं कहीं यह मेला अमावस्या तक लगा रहता है।

प्रशासन ने किया सोन पतंग महोत्सव का आयोजन
मकर संक्रांति उत्सव के अंतर्गत सीधी सोन पतंग महोत्सव कुरवाह का आयोजन इंटेक वेल कुरवाह के निकट किया गया है। उत्सव में पतंगबाजी की 5 श्रेणी है जिसमें 18 वर्ष से अधिक व कम के महिला एवं पुरुष वर्ग और 10 वर्ष से कम के भागीदार अलग-अलग रहेंगे। मेले में अन्य मनोरंजक गतिविधियों तथा स्वल्पाहार के स्टाल भी लगाएं गए हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!