Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

इस साल बढ़ेगा कर्मचारियों का 14% डीए, लगेगा 3% इन्क्रीमेंट, 8% बढ़ सकता है संविदाकर्मियों का वेतन

Advertisement

इस साल बढ़ेगा कर्मचारियों का 14% डीए, लगेगा 3% इन्क्रीमेंट, 8% बढ़ सकता है संविदाकर्मियों का वेतन

भोपाल-राज्य सरकार फरवरी में आने वाले वोट एंड अकाउंट (लेखानुदान) में कर्मचारियों को 7 से 8 प्रतिशत तक डीए बढ़ाए जाने का वित्तीय प्रावधान करने जा रही है। दरअसल, मार्च 2025 तक कर्मचारियों का डीए 14% बढ़ाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद यह 56% हो जाएगा। इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 में 6000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। अभी राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को 42% डीए मिल रहा है, जो केंद्रीय कर्मचारियों को मिले रहे 46% से 4% कम है। हालांकि इस भुगतान के लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है, जिस पर मंजूरी मिलना बाकी है। इधर, 1 जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए फिर से मूल्य सूचकांक (बढ़ती महंगाई) के अनुसार 4% बढ़ाया जाना प्रस्तावित है, जिसकी जल्द केंद्र घोषणा करेगा। ताकि यह भुगतान लोकसभा चुनाव के पहले कर दिया जाए।
राज्य सरकार ने फरवरी के महीने में लाए जा रहे लेखानुदान का अनुमान 1 अप्रैल 2023 से 30 नवंबर 2023 के बीच हुई आय के आधार पर तैयार किया है। इसी के अनुसार फरवरी के महीने में लाए जाने लेखानुदान में 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच के  चार महीनों के लिए खर्च की व्यवस्था  की जाएगी।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की वजह से अक्टूबर में आचार संहिता प्रभावी हो गई थी इसलिए 1 जुलाई 2023 से लंबित चार प्रतिशत दिए का उन्हें भुगतान नहीं किया जा सका इस बड़े हुए दिए का भुगतान करने पर हर महीने 160 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। यदि बढ़े हुए एरियर के डीए का भुगतान किया जाता है तो यह खर्च 1280 करोड़ रुपये होगा। इस राशि को फिलहाल अभी वोट एंड अकाउंट में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!