हाईस्कूल सोनगढ़ के बच्चों को कराया गया जंगल भम्रण, अनुभूति कार्यक्रम हुआ संपन्न
भुईमाड़। सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनपरिक्षेञ के भुईमाड़ के द्वारा हाईस्कूल सोनगढ़ के छात्रों को जंगल भ्रमण कराया गया, मास्टर ट्रेनर सुरेश सिंह परिहार व सहायक मास्टर ट्रेनर अश्विनी कुमार पटेल के द्वारा बच्चों को जंगल के बारे मे बताया गया, जंगली जानवरों के बारें मे बताया गया, भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्राकृतिक तथा वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के माध्यम तथा संरक्षण व संवर्धन प्रबंधन के बारे में समझाते हुए जानकारी दी गई, कार्यक्रम बाबा महाराज देवरी मे आयोजित किया गया था, साथ ही बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुरेश सिंह परिहार व सहायक मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार पटेल, उप वन क्षेत्र पाल जगन लाल वर्मा, वनपाल लाल बहादुर पनिका,एवं हरी प्रसाद कोल, वनरक्षक छबिलाल प्रजापति,श्यामलाल चर्मकार, विजय सिंह बघेल, अनिल सिंह,शुक्रदेव साकेत, कंम्प्यूटर आपरेटर अमित सेन सहित वन विभाग के स्टाफ के साथ समाजसेवी विजय तिवारी व हाईस्कूल के शिक्षक शिक्षिका व 120 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।