केन्द्र सरकार की तानाशाही से देश मे अराजकता का आलम : कमलेश्वर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीडब्लूसी सदस्य व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केन्द्र सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये की तीखी निंदा करते हुये कहा है कि आज केन्द्र की तानाशाह सरकार के फैसलों के चलते देश मे अराजकता का आलम है। श्री पटेल ने कहा है कि नये हिट एंड रन कानून के विरोध मे देशभर मे बस एवं ट्रक एसोसिऐशन की हडताल के आह्वान पर नये साल के पहले ही दिन से जिस तरह से पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है उसके लिये केन्द्र सरकार का अलोकतांत्रिक रवैया जिम्मेदार है। विपक्षी सांसदो को दोनो सदनो से निलंबित कर बिना किसी बहस के ऐसा कानून लाने के पहले सरकार ने विपक्ष तो छोड ही दे, किसी भी पक्ष से बातचीत तक करना उचित नही समझा। इसी का परिणाम है कि आज देश मे पेट्रोल, डीजल सहित दैनिक उपभोग की जरूरी सामानों के लिये मारामारी मची है। श्री पटेल ने कहा है कि सडक दुर्घटनाओं के लिये ड्राइवर ही जिम्मेदार नही है, सडको की दयनीय हालत हाईवे मे दिन रात दौडते जानवर, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े परिवहन विभाग, ड्राइविंग लायसेंस बनने के तौर तरीकों के लिये सरकार ने कुछ भी करने का गंभीर प्रयास नही किया। नया कानून लाने के पहले चालकों को प्रशिक्षित करने का कोई काम नही किया गया न ही उन्हे यह कानून लाने के पहले विस्वास मे ही लिया गया। कमलेश्वर पटेल ने राष्ट्रपति से अबिलंब दखल देने की मांग करते हुये कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के चलते आज आम जनता मे अनिश्चितता का वातावरण है, हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है तथा आगामी चुनावों मे देश की जनता केन्द्र सरकार को आईना दिखाने के लिये पूरी तरह तैयार है।