देर रात बस स्टैंड पहुंचे सीधी कलेक्टर, बसो पर हुई कार्यवाही…
सीधी- गुरुवार देर रात सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय अपने दलबल के साथ बेसन की जांच करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे इस दौरान उन्होंने बसों के परिचालन के संबंध में फिटनेस, फायर सेफ्टी, आपातकालीन गेट एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जांच की तथा नियमों के अनुकूल बसों के नहीं पाए जाने पर कार्यवाही भी की गई।
इस अवसर पर एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, सीएमओ श्रीमती मिनी अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विगत दिनों गुना में हुए बस हादसे के बाद सीएम ने बसो के परिचालन के संबंध में प्रदेश भर के प्रशासनिक हमले को अलर्ट किया है उन्होंने सख्ती से हिदायत दी है कि समस्त नियम कायदो और आवश्यक मापदंडों के अंतर्गत ही बसों का संचालन हो बसो के समस्त दस्तावेज और फिटनेस की बराबर जांच हो आपातकालीन दरवाजे एवं अन्य जरूरी चीजो की बराबर निगरानी हो इसके बाद हरकत में आए प्रदेश भर के प्रशासनिक दलो द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में बीती रात सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा बसो की पड़ताल की गई।