राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में विपिन मैन आफ द मैच घोषित
67वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में विगत 20 दिसंबर से हो रही है, उस दिन रीवा संभाग और उज्जैन संभाग के बीच मैच हुआ जिसमें रीवा संभाग विजयी हुई। रीवा संभाग की तरफ से एकलव्य पब्लिक स्कूल हड़बड़ो के दो छात्र विपिन मिश्रा और नीरज सिंह खेल रहे हैं। उस दिन भी विपिन ने 2 विकेट तथा नीरज ने 21 रन बनाया था। 22 दिसंबर को रीवा संभाग और इंदौर संभाग के बीच मैच हुआ जिसमें रीवा संभाग विजयी हुई। आज 23 दिसंबर को रीवा संभाग और शहडोल संभाग के बीच मैच हुआ जिसमें फिर से रीवा संभाग विजयी हुई। आज खेले गए इस शानदार मैच में विपिन मिश्रा ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। इस तरह से आज रीवा संभाग की तरफ से एकलव्य स्कूल के छात्र विपिन मिश्रा ने शानदार खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर पूरे एकलव्य परिवार को फिर से गौरवान्वित कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले मैच में भी इसी तरह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके रीवा संभाग और सीधी जिले को पूरे प्रदेश में स्थान दिला पाएंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, नीतू सिंह, संरक्षक शीलध्वज सिंह, प्रबंधक विनोद सिंह, श्यामलाल शर्मा, प्राचार्य स्वेता सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षक मनीता सिंह, प्रीति शुक्ला, मनोज खरे, संजय पाण्डेय, सचिन सिंह, विदित सिंह, धु्रवदेव सिंह, अरविंद सिंह, शशिमा सिंह, संध्या शुक्ला, अमिता सिंह, नमिता सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, ज्योतिप्रभा द्विवेदी, करूणा मिश्रा, जयप्रकाश पाण्डेय, सोनू सिंह, रूचि सिंह, सपना तिवारी, माधव सिंह, अर्पिता सिंह, शैलेंद्र तिवारी, अंकिता सिंह, बीना सिंह एवं समस्त विद्यालयीन परिवार एवं अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।