डीईओ ने ली प्राचार्यों की क्लास, लापरवाहों को लगाई फटकार, एक दर्जन गैर हाजिर प्राचार्यों को शोकाज जारी
सीधी-जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी पीएल मिश्रा ने प्राचार्यों की क्लास लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीईओ ने लापरवाह प्राचार्यों को फटकार भी लगाई है। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित एक दर्जन से अधिक प्राचार्यों को शोकाज नोटिस भी जारी किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से जो मुद्दे सामने आए उनमे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिक्षा विभाग की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्परता के साथ निराकृत करना, छात्रवृत्ति के मामलों में लापरवाही न करने के साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी व खेलकूद की गतिविधियों में नवाचार लाने आदि प्रमुख थे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के चलते पिछले दो महीने जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित नहीं की गई थी। बोर्ड परीक्षाओं के ठीक पहले शनिवार को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएल मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन संस्थाओं के प्रकरण पेंडिंग पड़े हैं उन्हे जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश प्राचार्यों को दिए गए। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को भू डाइस प्रपत्र, छात्रवृत्ति प्रकरण सुलझाने, विद्यांजलि पोर्टल की जानकारी देने के साथ डी और ई ग्रेड के बच्चों के लिए रेग्युलर रिमेडियल कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि डी और ई ग्रेड के बच्चो को चिन्हित कर उन्हे नियमित रूप से विद्यालय में बुलाया जाय जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित न हो।
प्राचार्यों ने बेहतर रिजल्ट लाने दिया आश्वासन
समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सभागार में मौजूद सैकड़ों की संख्या में प्राचार्यों ने इस वर्ष बेहतर रिजल्ट लाने का आश्वासन भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। बैठक के दौरान प्राचार्यों को विद्यालयवार कितना फीसदी रिजल्ट आना है इसकी जिम्मेदारी भी तय की गई साथ ही उनसे बेहतर रिजल्ट लाने का प्रपत्र भी भरवाया गया। यही नहीं बीते वर्ष घटिया रिजल्ट लाने वाले प्राचार्यो को सख्त हिदायद भी दी गई है।
लगातार चलेगी रिमेडियम कक्षाएं
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएल मिश्रा ने प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमजोर छात्रों के लिए रिमेडियल कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा इसमें लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होने कहा कि डी एवं ई ग्र्रेड के बच्चों को चिन्हित किया जाय तथा उन्हे रेग्युलर विद्यालय में बुलाकर विषयवार कोर्स पूरा कराया जाय जिससे इस बार ऐसे विद्यालयों का रिजल्ट खराब न हो पाए जहां डी और ई ग्रेड के बच्चे ज्यादा हैं।
पदोन्नति प्राचार्यों को किया सम्मानित
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जहां लापरवाह प्राचार्यों को फटकार लगाई गई वहीं शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाकर उच्च पद प्राप्त प्राचार्य बने शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। बताया गया है कि कुल 46 नव नियुक्त हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री प्राचार्यों को समीक्षा बैठक में सम्मानित किया गया है। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, एपीसी सुजीत मिश्रा तथा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।