जिला जेल सीधी पहुंची ज्यूडिशरी, कैदियों को पढ़ाया विधिक साक्षरता का पाठ
सीधी_प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी कविता दीप खरे की उपस्थिति में शनिवार 23 दिसंबर को जिला जेल सीधी में जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने उपस्थित बंदियों को अपील एवं पेरोल के अधिकार तथा विधिक सहायता योजना की जानकारी देने के साथ-साथ बंदियों से उनकी समस्या पूछी। इसके साथ ही बंदियों को दी जाने वाली चिकित्सा, भोजन, साफ-सफाई, परिवारों से मिलाई तथा बंदियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना, पढ़ाई एवं मनोरंजन आदि के संबंध में पूछताछ कर निर्देश दिये गये। तत्पश्चात जिला जेल सीधी का निरीक्षण किया गया।
उक्त जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पुष्पक पाठक, जेल अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार तिवारी, चीफ लिगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लिगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ लिगल एड डिफेंस काउंसिल श्री बाबूलाल सिंह सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा जिला जेल का स्टाॅफ उपस्थित रहा।