गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पडऱा के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि रहे जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, विशिष्ट अतिथि संस्था के चेयरमैन एमपी शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी एचएस पाण्डेय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण के उपरान्त छात्राओं द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से विभिन्न रंगों द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित कर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की तथा उन्होंने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से खेलों के प्रति सम्मान और अपने उत्तरदायित्व को पूरे अनुशासन, लगन एवं निष्ठा से तथा खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ ली। डॉ. वर्मा ने अपने उद्बोधन में खेल भावना से खेलने की बात कहते हुये इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कहा कि खेल निरोग रहने का एक प्रमुख साधन है तथा सभी के जीवन में एक लक्ष्य का होना नितांत आवश्यक है। स्कूल के चेयरमैन तथा समारोह के विशिष्ट अतिथि एमपी शर्मा ने सभी जनसमूह को खेल के प्रति अपने विचारों को रखते हुए बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरित किया। श्रीशर्मा ने कहा कि हर शिक्षक व माता-पिता का कर्तव्य बनता है की वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद के लिए भी प्रोत्साहित करे। स्कूल प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों हेतु 30 मी. रेस, लेमन रेस, फ्रॉग रेस प्रतियोगिता संपन्न की गई वही दूसरी ओर जूनियर व सीनियर विंग में खो-खो सहित विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी। खेल महोत्सव के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने सभी गणमान्य अथितियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। डॉ. तिवारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ देश एवं समाज की सेवा की सीख प्राप्त करते हैं। खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय की रीढ़ मानी जाती है, क्योंकि विद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता में इसकी अहम भूमिका होती है। इसीलिए इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं को किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए। निर्णायक मंडल के रूप में अरविन्द सिंह परिहार, धानेन्द्र सिंह चौहान, प्रवीन त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय, ऐश्वर्य सिंह चौहान, अंकित सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान, आकाश पाण्डेय, दीपक सिंह चौहान, सचिन सिंह, दिवाकर सिंह एवं सौरभ प्रजापति रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल व यदुवेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रेक्षक के रूप में उप- प्राचार्य संजय सिंह चौहान, एचएम प्रीती शर्मा और मनीष पाठक अकाउंटेंट साथ ही खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, पूजा तिवारी और विश्वास पाण्डेय सहित सभी गणमान्य अथितियों एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।