Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

पाँचवा विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 5 से 7 जनवरी

Advertisement

पाँचवा विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 5 से 7 जनवरी

Advertisement

सीधी_इंद्रवती नाट्य समिति, ट्रांसफ्रेम एवं आर्ट ओन क्लिक द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी 3 दिवसीय विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फि़ल्म महोत्सव मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आयोजित होगा। सीधी खूबसूरत प्राकृतिक जंगल, नदी, पहाड़ों से घिरा हुआ साथ ही आदिवासी लोक कलाओं का गढ़ है।
महोत्सव के समापन के पश्चात 8 जनवरी को सभी देशी-विदेशी फिल्म निर्देशकों सीधी के आदिवासी क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएँगा जहाँ लोग वहाँ के लोक नृत्य, लोक गीत और लोक वाद्यों के साथ-साथ स्थानीय खान-पान का लुत्फ उठा सकेंगे। 13 फ़ीचर फि़ल्में, 40 शॉर्ट फि़ल्में, 5 मध्य प्रदेश के निर्देशकों की फि़ल्में, 16 ट्राइबल डॉक्युमेंट्री फिल्मों का चयन महोत्सव में किया गया है। इसके अलावा साक्षात्कार, पैनल चर्चा, कार्यशालाओं के साथ-साथ कला प्रदर्शनियां और पुस्तक विमोचन आदि का कार्यक्रम भी रखा गया गया है। इस बार सीधी आने वाले लोगों में रोमानिया से डुमित्रू पोहउस, न्यूयॉर्क से हैज़ल पूलर, जेकब पूलर, लिली पूलर, यूनाइटेड स्टेट्स से रिचर्ड सिलबेर, नेपाल से आलोक तुलधर, बांग्लादेश से सहादत सगोर के साथ भारत के कोलकाता, मुंबई, असम, बैगलोर, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चेन्नई, दिल्ली, और कर्नाटक से लगभग 30 फिल्म निर्देशक या रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!