Sidhi police news:अवैध खनन पर सख्त हुई बहरी पुलिस, दो वाहनों पर हुई कार्यवाही,28 लाख का मशरुका जप्त ….
सीधी- अवैध खनिज पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बहरी निरी. रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 2 वाहनों को जप्त कर चालक मय वाहन स्वामियों के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध।
बहरी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 18/12/2023 को रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी बहरी को जरिये मुखविर सूचना मिली की जोगदहा सोन पुल तरफ एक टाटा 407 बिना नंबर की बालू लोड़ कर जा रही है जिसके पास टीपी नहीं है । मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी बहरी द्वारा सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना किया गया जो टीम द्वारा जोगदहा सोन नदी पुल पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त गाड़ी को रोका गया तो ड्राइवर मौके से वाहन खड़ा कर रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गया वाहन को चेक किया गया तो पीछे ट्रॉली में बालू लोड होना पाया गया। उक्त वाहन को चेक करते समय एक और 407 वाहन आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले ही रोड पर वाहन खड़ा कर रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसे चेक करने पर उसके पीछे ट्राली में भी रेत लोड थी। उक्त आरोपी टाटा 407 के दोनों वाहन चालक एवं वाहन स्वामीयों का कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी टाटा 407 के चालको एवं वाहन स्वामीयों के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध कायम कर दोनों टाटा 407 वाहन मय रेत लोड कुल कीमती 27 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में 2 टाटा 407 कीमती 27 लाख एवं ट्राली में लदी रेत कीमती 50 हजार कुल कीमती 27 लाख 50 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक रीता त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश सिंह, आरक्षक प्रभात तिवारी, राजकमल भूर्तिया,वाहन चालक आरक्षक दिग्विजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।