Mp vidhaansabh news:मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज
भोपाल- आज सोमवार से मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र प्रारंभ होगा। चार दिवसीय इस सत्र में पहले दो दिन निर्वाचित सदस्यों को सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी इसके बाद बुधवार को अध्यक्ष का चुनाव होगा। गौरतलब है कि भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर का नाम इस पद के लिए तय किया है। विधानसभा में दलीय स्थिति को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन होगा इस सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है।
विधानसभा के कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 210 विधायकों द्वारा अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने के साथ पंजीयन कराया जा चुका है। शेष नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए विधानसभा सचिवालय में बनाए स्वागत कक्ष में अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विधायकों का पंजीयन करेंगे।
सत्र के दौरान सुरक्षा की बात करें तो इस सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। करीब एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विधायकों द्वारा अपने परिवार जनो के अलावा केवल एक बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिलाया जा सकेगा।विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार और दीर्घा में प्रवेश से पहले जांच होगी।खाने-पीने की वस्तु, चप्पल-जूते बेल्ट आदि सामग्री दीर्घा के बाहर रखवाई जाएगी।