मोसाद के चीफ और कतर के पीएम के बीच जारी है चर्चा और मुलाकात
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार दबाव में है पिछले दिनों इजराइली सैनिकों ने अपने ही तीन नागरिकों की हत्या कर दी थी जिसके बाद दबाव और भी बढ़ रहा है अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार चिंता में है ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- हमास की कैद में मौजूद बंधकों की रिहाई के लिए गुपचुप बातचीत चल जारी है।
इजराइल की इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया ने कतर के प्रधानमंत्री से नॉर्वे में मुलाकात की है। इसके पहले दोनों की फोन पर भी लंबी बातचीत हुई थी। इजराइल और कतर दोनों ही ने इस बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है।
मोसाद चीफ और कतर के प्रधानमंत्री की मीटिंग के बारे में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो मोसाद चीफ और कतर के पीएम की मुलाकात हो चुकी है और इसके पहले शुक्रवार को टेलिफोन पर दोनों के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई थी।
वही दूसरी तरफ, ये भी कहा जा रहा है कि मोसाद चीफ और कतर के पीएम की मुलाकात अभी होने वाली है और दोनों नॉर्वे में किसी जगह पर मिलने वाले हैं। एक इजराइली न्यूज वेबसाइट के मुताबिक- बातचीत शुरू हो चुकी है।