MP Election Exit Poll news:देखिए एमपी चुनाव के एग्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार और क्या बोले शिवराज
एमपी के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। चुनाव में इस बार रिकार्ड 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल जारी कर रही हैं। यहां देखिए इनके अनुसार मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है-
Republic TV रिपब्लिक टीवी का सर्वे
रिपब्लिक टीवी के सर्वे में बीजेपी को 118-130 सीटें, जबकि कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती है। टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी को 106-116 सीटें, जबकि कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं।
जन की बात सर्वे
जन की बात के सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीटें, जबकि 102-125 सीटें मिलने का अनुमान है।
भाजपा को बढ़त के आसार
मध्य प्रदेश में भाजपा को 100 से 130 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 111 व अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं।
टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट
टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के अनुसार मप्र में दोनों मुख्य दलों के बीच कांटे की टक्कर है। अनुमान है कि यहां बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल रही हैं।
एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल
एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीटें और भाजपा को 36-46 सीटें और अन्य दलों 1 से 5 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं।
इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया पोल
इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें एवं कांग्रेस को 111-121 सीटें एवं अन्य दलों को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।
MP Exit Poll Live बराबरी की स्थिति
जन की बात एजेंसी के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
भाजपा कांग्रेस में टक्कर
एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या सामने आ रही है।
एग्जिट पोल पर बोले सीएम शिवराज, महिलाओं-बहनों का मिल रहा अभूतपूर्व स्नेह
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है सीएम ने आकड़ों को देख कहा कि महिलाओं का, बहनों का अभूतपूर्व स्नेह और प्रेम मिल रहा है, नतीजे अप्रत्याशित और अभूतपूर्व आएंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि ”मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं है और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. पीएम मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीति।” जेपी नड्डा के नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है…”