*sarai news:शहडोल जिले मे पटवारी के हत्या को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई सरई में तहसीलदार सरई को सौंपा ज्ञापन*
सिंगरौली/सरई । विगत दिनों शहडोल जिले के ब्यौहारी मे पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह के हत्या के बाद बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई तहसील में मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई सरई के अध्यक्ष सोमेश्वर प्रजापति जी के अगुवाई में सरई तहसील के समस्त पटवारियो ने स्वर्गीय प्रसन्न सिंह के हत्या को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र और सरई तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील मे पदस्थ पटवारी स्वर्गीय प्रसन्न सिंह की हत्या 25/11/2023 शनिवार की रात्री करीब 11:30 से 12:00 के मध्य अधिकारीयो के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन रोकने हेतु गए थे अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकते समय ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचल दिया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई शासकीय कार्य के दौरान की गई हत्या के विरोध में न्यायिक जांच कर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय
सम्पूर्ण घटनाक्रम की जॉच हाईकोर्ट से कराई जाय और दोषियों के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही की जाकर दंडित किया जाय और इस कार्य में अधिकारियों के द्वारा की गई लापरवाही को भी शामिल किया जाय, घटना में मृत साथी को शहीद का दर्जा दिया, मिलने वाली सभी सुविधाएं भी दिया जाय, अन्य अपराधियो की भांति रेत माफिया और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी संपत्ति नष्ट करने की कार्यवाही की जाय। इन्हीं बिंदुओं के साथ ज्ञापन सौपा गया है।